बाल नव दुर्गा पूजनोत्सव समिति के द्वारा हर वर्ष की भाति इस बार भी माँ दुर्गा का पंडाल सजाया गया और इस बार कोरोना काल में भी सरकार के नियमो का पालन बहुत अच्छे से किया जा रहा है इस दुर्गा पूजा में आये हुए भक्तों को मास्क दिया गया और सेनेटाइज भी किया गया। माँ दुर्गा जो कि मां के श्रद्धालु एवं भक्तों का आकर्षण का एक कारण है इस पंडाल में आने के बाद ऐसा लगता है जैसे सारी दुनिया बस मां के आंचल में इस पंडाल में है इस पंडाल को सजाने और इसका निर्माण करने का श्रेय बाल नव दुर्गा पूजनोत्सव समिति में उपस्थित सभी सदस्य और ग्रामवासियों को जाता है और सरकार के द्वारा सभी नियमो का बहुत ही अच्छे ढंग से पालन किया जा रहा है ।
Home
»
»Unlabelled
» बाल नव दुर्गा पूजनोत्सव समिति धनियामऊ जौनपुर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment