नई दिल्ली : पूर्व सांसद और बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है। पप्पू यादव पर महामारी एक्ट की धाराओं के तहत अमर कालोनी में एफआईआर दर्ज हुई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने बिहार के मजदूरों की मदद के नाम पर मंगलवार की सुबह दिल्ली के ओखला मंडी में सैकड़ों की भीड़ जुटाई थी।
जानकारी के मुताबिक, ओखला रोड पर 200 से 250
लोग जमा हो गए और बिहार सरकार का विरोध करने लगे। इस दौरान वहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी। किसी को भी कोरोना का खौफ नहीं था। सभी केवल राजनीति करने में जुटे रहे।
वहां मौजूद लोगों का कहना था कि उनकी घर वापसी के इंतजाम कराए जाएं। सभी जल्द से जल्द घर जाना चाहते हैं। लोगों का कहना है कि उनके पास मकान मालिक को किराया देने का पैसा नहीं है, इसलिए नीतीश सरकार ने उनकी वापसी का इंतजाम कराए।
वहां मौजूद लोगों का कहना था कि उनकी घर वापसी के इंतजाम कराए जाएं। सभी जल्द से जल्द घर जाना चाहते हैं। लोगों का कहना है कि उनके पास मकान मालिक को किराया देने का पैसा नहीं है, इसलिए नीतीश सरकार ने उनकी वापसी का इंतजाम कराए।
(India first top news)
0 comments:
Post a Comment