जौनपुर । गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पुरसुड़ी गांव निवासी शैलेश गुप्ता ने आरोप लगाया है कि , गौराबादशाहपुर पुलिस द्वारा उसके बाइक का जबरदस्ती चालान किया गया है । पीड़ित ने बताया कि , वह मास्क की जगह गमछा लिए हुए था , लेकिन पुलिस ने उसकी एक भी नही सुनी इसके विपरीत डरा धमकाकर उसका चालान काट दिया गया ।पीड़ित ने चालान राशिद 2500 की देखी तो उसके होश उड़ गए।पीड़ित ने बताया कि , गाड़ी के सभी कागजात मौके पर मौजूद थे इसके बाद पुलिस ने गंभीर मामले में कोर्ट में भेजने की धमकी भी दे डाली।पीड़ित 2500 रुपये का चालान लेकर अपनी व्यथा मीडिया को सुनाया ।
जौनपुर| थानाध्यक्ष की मनमानी , मास्क की जगह गमछा होने पर काट दिया 2500 का चालान
जौनपुर| थानाध्यक्ष की मनमानी , मास्क की जगह गमछा होने पर काट दिया 2500 का चालान
0 comments:
Post a Comment