जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा के साथ ही सेमेस्टर सभी परीक्षाएं कराने की तैयारी चल रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन मुख्य परीक्षा शुरू कराने के लिए 10 जुलाई की तिथि तय किया है। इसी परीक्षा के साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के अलावा विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले संस्थागत, भूतपूर्व, कैरीफार्वड, बीएड द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2019-021 तथा बीएड चतुर्थ सेमेस्टर 2017-019, एमएड द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर, बीपीएड द्वितीय सेमेस्टर, विधि द्वितीयचतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर, बीबीए , बीसीए द्वितीय चतुर्थ एवं षष्टम सेमेस्टर, बीएससी कृषि एंव एमएससी कृषि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ कराने की तैयारी चल रही है। विवि परिसर में करीब 2500 छात्र विभिन्न विषयों में पंजीकृत हैं। विवि की मुख्य परीक्षा में 475210 छात्र पंजीकृत है। जिसमें स्नातक के 408683 और स्नातकोत्तर के 66527 छात्र पंजीकृत है। विवि परिसर के साथ कालेज भी बनाए गए अस्पताल जौनपुर। विश्वविद्यालय परिसर के अलावा कई महाविद्यालय में भी कोविड एल-1 अस्पताल बनाया गया है। 20 जून तक अस्पताल से मरीजों की छुट्टी होने के बाद ही परिसर की परीक्षाएं कराई जाएगी। विश्वविद्यालय परिसर खाली होने के बाद ही सेमेस्टर परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी किया जाएगा। कई महाविद्यालयों को भी क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। ऐसे में परीक्षा को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है।

0 comments:

Post a Comment

 
Top