जौनपुर। लगातार फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम को बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई का भी जिम्मा दिया गया है। हालांकि कर्मियों की संख्या कम होने से यह दायरा महज शहर तक ही सीमित रहेगा। तहसीलों में स्थानीय प्रशासन व पुलिस बिना मास्क पहने लोगों पर पूर्व की तरह कार्रवाई करती रहेगी। दुकानदारों पर भी कार्रवाई करने को डीएम की ओर से सख्त आदेश दिया गया है। अभी तक बिना मास्क लगाए पकड़े गए 1399 लोगों पर कार्रवाई कर एक लाख 39 हजार रुपये की हुई वसूली की गई है। इस अभियान में एडीएम नोडल की भूमिका में रहेंगे। आमतौर पर खाद्य एवं औषधी प्रशासन की टीम खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांचने उतरती है, लेकिन संकट के इस समय में इसकी जिम्मेदारी और बढ़ा दी गई है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने हाल ही में टीम को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंपी है। दो बार तक बिना मास्क लगाए पकड़ने जाने पर सौ-सौ रुपये की दर से जुर्माना लिया जाएगा। तीसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये वसूल किया जाएगा। इसके लिए खाद्य एवं औषधी प्रशासन के आठ अधिकारियों को लगाया गया है, जिसकी पूरी सूचना रोजाना जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा रही है। प्रशासन की ओर से तीसरी बार के बाद बिन मास्क पकड़ने जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच सड़कों पर निकलने से पहले मुंह को ठीक तरह से ढ़कना है। इसके लिए गमछा, रूमाल अथवा मास्क का आवश्यक रूप से इस्तेमाल करना है। महिलाएं भी अपना चेहरा चुन्नी से जरूर ढ़कें या मास्क लगाएं। सड़कों पर बिना मास्क पकड़ने जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसके लिए स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जा रही है। -वेद प्रकाश मिश्रा, अभिहित अधिकारी

0 comments:

Post a Comment

 
Top