बुरा मत मानिएगा पर मै समझता हूं इस तरह के प्रश्न का उत्तर आपको यहाँ पर नहीं मिलेगा।

मान लीजिए मै कहूं कि आप घर से भाग कर अपनी गर्लफ्रेड से शादी कर ले या फिर गर्लफ्रेड को छोड़ दे और जहां जिससे घर वाले बोल रहे उससे शादी कर ले, तो क्या आप वही करेंगे?

ये एक ऐसी बात है जिसका हल आपको स्वयं ढूंढ़ना होगा। मेरी राय बस यही होगी की घरवालों से इत्मीनान से बात करे और उन्हें अपना पक्ष समझाए।

फिलहाल यहाँ इसको छोड़िए और इससे पहले कि देर हो, अपने दिल और दिमाग के साथ बैठक कर सही फैसला ले।

धन्यवाद।

(india First top news )

0 comments:

Post a Comment

 
Top